रायपुर संभाग
तहसील ऑफिस में एंटीकरप्शन का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए नायब तहसीलदार

धमतरी //( शिखर दर्शन )//एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तहसील ऑफिस में छापा मारा और एक नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा ।
मिली जानकारी के मुताबिक जमीन कब्जा मामला खारिज करने को लेकर नायब तहसीलदार ने 50 हजार रिश्वत की मांग की थी । इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन से की थी । तब एंटीकरप्शन की टीम ने नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा ।मामले को लेकर एंटीकरप्शन की टीम ने बंद कमरे में कार्रवाई की । नायब तहसीलदार का नाम क्षीर सागर बघेल बताया जा रहा है ।
