सड़क हादसे में तीन मौतः पिक-अप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी और युवक ने मौके पर तोड़ा दम

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के बेलगाम होने से असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से आ रहे हैं बेलगाम पिक-अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिक-अप वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला कायम कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग इलाज कराने के बाद बरगी से निगरी अपने घर जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रहे बेलगाम पिक-अप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे 3 साल की बच्ची, एक महिला और एक पुरुष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतकों की पहचान 22 वर्ष की नियुक्ति उर्फ गौरी रजक 3 साल की बच्ची कृतिका रजक और 24 साल के शहाबुद्दीन मंसूरी के रूप में हुई है।

