मां बगलामुखी मंदिर में सख्त ड्रेस कोड: अब इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री, प्रबंध समिति का नया फैसला

आगर मालवा। अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की तरह ही आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने बैनर लगाकर सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय मर्यादित वस्त्र पहनें।

संक्षिप्त कपड़े जैसे हाफ पेंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, और फटी जीन्स पहनकर आने पर दर्शनार्थियों को बाहर से ही दर्शन करने के लिए कहा गया है। प्रबंध समिति ने “हम ही हमारी संस्कृति के रक्षक हैं” की टैगलाइन के साथ श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।
ध्यान देने योग्य है कि देश के कई प्रमुख मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहनने वालों का प्रवेश वर्जित है। इसी संदर्भ में, हाल ही में मां बगलामुखी भक्त मंडल ने मंदिर प्रबंध समिति को ज्ञापन सौंपते हुए अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।