भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 का जीतने पर BCCI द्वारा 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार घोषित
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, इतिहास रचते हुए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस शानदार उपलब्धि के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने खिताब जीतने पर 125 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया, साथ ही खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ को भी सम्मान दिया।
ICC से विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?
गौरतलब है कि ICC ने इस साल सभी पिछले विश्व कप रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 11.25 मिलियन डॉलर (93 करोड़ 51 लाख रुपए) की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी, क्योंकि इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं, इस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप रहा. इसलिए इसमें विजेता टीम भारत को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपए) मिले हैं. रनर अप टीम दक्षिण अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर (10.63 करोड़ रुपए) प्राप्त हुए हैं. वहीं, दो सेमीफाइनलिस्ट टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 7,87,500 डॉलर (6.54 करोड़ रुपए) मिले हैं. आइए जानते हैं ICC की तरफ से किसे-क्या मिला
राउंड | प्राइज मनी |
---|---|
विजेता (भारत) | 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) |
उप-विजेता (दक्षिण अफ्रीका) | 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) |
सेमीफाइनल में हारने पर (अफगानिस्तान, इंग्लैंड) | 6.54 करोड़ रुपये (787,500 अमेरिकी डॉलर) |
सुपर-8 राउंड से बाहर होने पर (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अमेरिका) | 3.17 करोड़ रुपये (382,500 अमेरिकी डॉलर) |
9 से 12वें स्थान पर रहने पर | 2.05 करोड़ रुपये (247,500 अमेरिकी डॉलर) |
13 से 20वें स्थान पर रहने पर | 1.87 करोड़ रुपये (225,000 अमेरिकी डॉलर) |
“रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है, चौथी बार ICC वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। इस अद्वितीय जीत ने 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया।”