शादीशुदा महिला से गैंगरेप: 5 महीने बाद शिकायत दर्ज, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरीफ़तार , एक आरोपी अब भी फरार…..

महासमुंद। बसना के गौरीक लाज में युवती के साथ हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता ने घटना के 5 माह बाद, बीते 15 मई को बसना थाने में अपराध दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें धर दबोचा। हालांकि, इस मामले में एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम लक्ष्मीधर साहू और प्रीतम नायक हैं, जो बलौदाबाजार जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों आरोपियों ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। महासमुंद की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने पीड़िता के बयान के हवाले से बताया कि वह अपने पति के इलाज के सिलसिले में बसना आई हुई थी। जब वह इलाज के लिए दौड़-भाग कर रही थी, उसी समय आरोपियों से उसका संपर्क हुआ। इस दौरान, 28 दिसंबर 2023 को आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर गौरीक लॉज ले गए और वहां उसके साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इस घटना की जानकारी किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। कुछ दिनों पहले, आरोपियों ने पीड़िता से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद उसने 15 मई को बसना थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया।



