लोकसभा चुनाव 2024 : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लौटे मतदान दल , SP और कलेक्टर ने किया स्वागत , खैरागढ़ जिले में 75.25% हुआ मतदान !
खैरागढ़ //(शिखर दर्शन)// लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हुआ ।इसके अंतर्गत आने वाले खैरागढ़ जिले में शाम 6:00 बजे तक 75.25% मतदान दर्ज किया गया । वहीं अब धीरे-धीरे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान दलों के साथ ही मैदानी क्षेत्र के मतदान दलों की वापसी का सिलसिला जारी है ।
खैरागढ़ जिले में पिपरिया वेयर हाउस गोदाम को स्ट्रांग रूम बनाया गया है । सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए नक्सल प्रभावित बूथ करेलागढ़ , सलहेवारा , बकरकट्टा ,गातापार , घाघरा ,और भावे से जिले भर की मतदान टीम EVM जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम पहुंच रही है । जिले में सभी जगह फिलहाल शांति पूर्ण मतदान संपन्न करवा कर पहुंची मतदान टीमों का जिले के कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा और खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया है ।