श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव : पोर्टर खोली पूजा समिति का आयोजन !
बिलासपुर //( शिखर दर्शन )//श्री श्री सोलापुरी माता उत्सव समिति पोर्टर खोली द्वारा इन दिनों सोलापुरी माता पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बन रही है ।
आयोजन समिति द्वारा दक्षिण भारत के उन प्रसिद्ध देवी देवताओं के प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है जिनके दर्शन करने दक्षिण भारतीय हर वर्ष “दक्षिण भारत” की यात्रा पर जाते हैं । बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत में प्रचलित इन देवी देवताओं से सामान्यतः छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत के लोग काम ही परिचित हैं ।
इसलिए इस क्रम में गुरुवार को “आयोजन स्थल पोर्टर खोली विद्युत सब स्टेशन नंबर 2” के निकट सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा मां बोनालुम्मा की प्रतिमा स्थापित की गई । बोनालुम्मा(देवी महाकाली) जिन्हें तेलुगु में बोनालु भी कहा जाता है ।
जानकारी के अनुसार “बोनालु” तेलंगाना का वार्षिक त्यौहार भी है जो की हैदराबाद ,सिकंदराबाद और तेलंगाना के अलावा दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है । यह आषाढ़ महीने में अर्थात जुलाई / अगस्त में मनाया जाता है ।
दक्षिण भारत से आए परम पूज्य प्रख्यांड पंडित एवम् पुजारी टी. भास्कर राव ने माता के इस अद्भुत और अकल्पनीय स्वरूप की रचना गीली हल्दी से बड़ी ही कुशलता पूर्वक की । देवी के इस अद्भुत स्वरूप को देखकर उपस्थित भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गए । गुरुवार को भी वैदिक मंत्रोचार और डफली की आवाज के साथ माता की भव्य आरती की गई ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डी. राजा राव जी और देवराजू जी ने बताया कि इस आयोजन के तहत शुक्रवार को दोपहर “कुमकुम पूजा” का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने “अखंड सुहाग” के लिए विशेष पूजा अर्चना की । इस अवसर पर महिलाओं के लिए प्रसाद स्वरूप भोज का आयोजन समिति की ओर से किया गया था । जिसका पंजीयन अग्रिम रूप से किया जा रहा था ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डी. राजा राव जी ने बताया कि सोलापुरी माता पूजा के अवसर पर प्रतिदिन बच्चों और महिलाओं को नि:शुल्क कूपन वितरित किया जा रहा है । जिसे बाद में लकी ड्रा निकालकर महिला श्रेणी की विजेताओं को माता के प्रसाद एवम भेंट स्वरूप साड़ी और मूर्ति उपहार में दी जा रही है ।
और बच्चों की श्रेणी के विजेताओं को स्टेशनरी सामग्री भेंट एवं उपहार स्वरूप दी जा रही है । गुरुवार को निकाले गए लकी ड्रा में बच्चों की श्रेणी में पहला पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवासी आध्या को मिला है , तो वहीं परसदा निवासी रुद्र कुमार को दूसरा पुरस्कार मिला है । और न्यू लोको कॉलोनी निवासी हेतिका को तीसरा पुरस्कार मिला है । जबकि लकी ड्रॉ प्रतियोगिता में महिलाओं की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी जयश्री जी को मिला तो वहीं दूसरा पुरस्कार हेमू नगर निवास गायत्री जी को मिला और तीसरा पुरस्कार अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी सविता राव जी को मिला ।
गुरुवार को समिति द्वारा विशेष लकी ड्रा भी निकाले गए थे जिनमें प्रथम पुरस्कार शिव विहार निवासी ललिता थापा जी को मिला , तो वहीं दूसरा पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवासी भूमि सिंह जी को मिला । इन दोनों ही भाग्यशाली विजेताओं को चांदी से निर्मित देवी की प्रतिमा उपहार स्वरूप दी गई है । यह उपहार श्री बिल्डर के कमलेश कश्यप जी के सौजन्य एवम श्री सोलापुरी माता उत्सव समिति के माध्यम से प्रदान किए गए हैं ।
सोलापुरी माता पूजा की निरंतर चल रही आराधना को सफल बनाने में
समिति के अध्यक्ष डी. राजा राव ,महासचिव एम. श्रीनू राव ,कार्यकारिणी अध्यक्ष पी. देवराजू , सचिव के वेंकट राव (नानी) ,कोषाध्यक्ष पी. शेखर राव ,एम. प्रफुल्ल ,एन. संतोष कुमार सहित बी. रमेश कुमार ,अखिलेश कुमार ,जी. के. राव , के. माधव राव , जगदीश ,बबलू सोनवानी , ईश्वर राव , धीरज कुमार , एन. सुरेश कुमार , शिवा , सुशांत , गोविंद , पी. नागभूषण राव , कुणाल , धनराज , मोटा एवम् सद्दाम सहित समस्त सदस्य गण का बहुमूल्य सहयोग मिल रहा है ।