चुनाव 2024

राहुल गांधी ,ओम बिरला ,हेमा मालिनी ,शशि थरूर ,भूपेश बघेल जैसे दिग्गजों की साख लगी दांव पर , 5 केंद्रीय मंत्री 2 पूर्व मुख्यमंत्री और तीन फिल्मी सितारे भी हैं मैदान में …

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो चुका है । इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला , बीजेपी सांसद ,हेमा मालिनी ,कांग्रेस सांसद शशि थरूर ,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पप्पू यादव समेत कई दिग्गज की किस्मत दांव पर लगी हुई है । दूसरे चरण के मतदान में पांच केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्री और तीन फिल्मी सितारे मैदान पर हैं ।

वायनाड लोक सभा सीट

केरल की वायनाड सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है । इंडिया गठबंधन से इस बार राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं । वहीं इंडिया गठबंधन की एक और पार्टी (सीपीएम) ने महिला प्रत्याशी एनी राजा को उतारा है । वहीं भाजपा ने केरल के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्र को मैदान में उतारा है ।

तिरुवनंतपुरम लोक सभा सीट

तिरुवंतपुरम सीट पर तीन बार से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सामने भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टिकट देकर मैदान में उतारा है । वहीं राजीव 2006 से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं , 2018 में उन्हें तीसरी बार राज्यसभा के लिए चुना गया और 2021 में वे केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे ।

कोटा लोकसभा सीट

कोटा से भाजपा के उम्मीदवार 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला मैदान पर हैं । वे पिछले दो बार से चुनाव जीत रहे हैं । इससे पहले वे कोटा दक्षिण से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं । वहीं कांग्रेस ने दो बार भाजपा विधायक रहे प्रहलाद गुंजल को मैदान में उतारा है । वह 21 मार्च को ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे ।

जोधपुर लोकसभा सीट

जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में है । वह पिछले दो बार से चुनाव जीते आ रहे हैं । यहां की आठ विधानसभा सीटों में से सात पर भाजपा का कब्जा है ।जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर है , वह यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं । लेकिन 2019 के चुनाव में उनके बेटे वैभव यहां से हार गए थे । कांग्रेस ने इस सीट पर करण सिंह उचियाडा को उतारा है ।

बाड़मेर लोकसभा सीट

बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है । भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी मैदान में है , वह 2019 में यहां से पहली बार संसद पहुंचे थे । वहीं कांग्रेस ने उम्मेद राम बेनीवाल को टिकट दिया है ।

मेरठ लोकसभा सीट

भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को मैदान में उतारा है । रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण को तीन बार से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया गया है । वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से सुनीता वर्मा को मैदान में उतर गया है ।

मथुरा लोकसभा सीट

मथुरा से दो बार की संसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार टिकट देकर मैदान में उतारा है । वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कमल कांत उपमन्यु का टिकट बदलकर सुरेश सिंह को टिकट दिया है ।

राजनांदगांव लोकसभा सीट

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतारा है । वहीं भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा टिकट दिया है ।

टीकमगढ़ लोकसभा सीट

भारतीय जनता पार्टी ने टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को उतारा है । वह छह बार सांसद रह चुके हैं । कांग्रेस ने यहां से पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है ,वह (एससी मोर्चा) के उपाध्यक्ष हैं ।

पूर्णिया लोकसभा सीट

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस में अपनी पार्टी विलय कर चुके राजेश रंजन यानी (पप्पू यादव) निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं । दूसरी तरफ (आरजेडी) ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर आई बीमा भारती को मैदान में उतारा है ।वहीं (जेडीयू) ने दो बार से जीत रहे सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को फिर से टिकट दिया है ।

बेंगलुरु उत्तर लोकसभा सीट

बेंगलुरु उत्तर से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शोभा करनदलाजे को मैदान में उतारा है । वहीं कांग्रेस ने (आईआईएम) बेंगलुरु में प्रोफेसर रहे बी राजू गौड़ा को मैदान में उतारा है , उनके पिता राज्य विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button