चुनाव 2024

Loksabha election voting : 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू , PM मोदी ने सात भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील…..

देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है । आज केरल में सभी 20 सीटों , कर्नाटक में 14 , राजस्थान में 13 , उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 88 , मध्य प्रदेश में 6 , असम और बिहार में पांच पांच , पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन , त्रिपुरा की एक और जम्मू कश्मीर की दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है । इसके साथ ही साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है ।

   आज 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी । दूसरे चरण में कुल 16 करोड़ मतदाता अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे । इनके लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मतदान शाम 6:00 बजे तक किए जाएंगे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात भाषाओं में ट्वीट कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें । जितना अधिक मतदान होगा ,उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा । अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारी शक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वह बढ़_ चढ़कर आगे आए आपका वोट आपकी आवाज है”

दूसरे चरण के मतदान की 10 बड़ी बातें…

(1)  13 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान होगा ।

(2) इस चरण में 15 करोड़ 88 लाख वोटर हैं

(3) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सीट पर भी आज ही मतदान होगा ।

(4) दूसरे चरण में केरल में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर मतदान होगा ।

(5) राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी मतदान आज ही है ।

(6) मोदी सरकार के 6 मंत्रियों और दो पूर्व मुख्यमंत्री का फैसला आज ही है ।

(7) रविंद्र भाटी पप्पू यादव जैसे दिग्गज निर्दलीय भी इसी चरण में मैदान में हैं ।

(8) पहले दो चरण को मिलाकर 14 राज्य/UT में वोटिंग पूरी हो जाएगी ।

(9) मड्या से कांग्रेस के वेंकटारमने गौड़ सबसे अमीर उम्मीदवार मैदान में है ।

(10) आज चार राज्यों में वोटिंग का काम खत्म हो जाएगा ।

CM आदित्यनाथ बोले “पहले मतदान फिर जलपान”

दूसरे चरण से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पहले मतदान करने की अपील की है ।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि सुरक्षित व विकसित भारत के लिए मतदान अवश्य करें । आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक साबित होगा । उन्होंने कहा… “पहले मतदान फिर जलपान” ।

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर बदला मतदान का समय बदला

बिहार में चार लोकसभा सीटों पर मतदान  के समय में बदलाव किया गया है । चुनाव आयोग ने यह निर्णय भीषण गर्मी को देखते हुए लिया है । बांका , मधेपुरा , खगड़िया और मुंगेर में सुबह 7:00 से मतदान शुरू होकर शाम 6:00 बजे की बजे शाम 7:00 बजे तक चलेगा ,यानी 12 घंटे वोट डाले जा सकेंगे । भीषण गर्मी को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button