Loksabha election second phase : 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान शुरू….
नई दिल्ली //(शिखर दर्शन)// लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया है ।
13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है । मतदाता शाम 5:00 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे ,इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है ।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें केरल की 20 ,कर्नाटक की 14 ,राजस्थान की 13 ,उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ आठ मध्य प्रदेश की 7 ,असम और बिहार की पांच पांच ,पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3 और जम्मू कश्मीर मणिपुर तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है ।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें चुनाव आयोग ने लगभग 62% मतदान दर्ज होने का दावा किया था ।