दुर्ग संभाग
20 फीट गहरी खाई में गिरी माजदा , 3 गंभीर रूप से घायल
कवर्धा //(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही तेज रफ्तार स्वराज मजदा के चालक ने कुकुदार गांव के पास वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया । जिसके कारण माजदा सीधे 20 फीट गहरी खाई में गिर गई इस हादसे में माजदा का कचूमर बन गया । और इसमें सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है इसमें से एक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। और दो लोगों को पंडरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घायलों के इलाज के बाद पूछताछ की तैयारी कर रही है । परंतु घायलों का नाम सामने नहीं आया है पुलिस घायलों के पास मौजूद मोबाइल से परिजनों को इसकी सूचना दी है ।