Breaking news : माफिया मुख्तार अंसारी की हुई मौत , गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई चौकस
नईदिल्ली //(शिखर दर्शन )//उत्तर प्रदेश से खबर आई है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है । इससे पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था । जानकारी हो कि अस्पताल के बाहर PAC जवानों की तैनाती की गई है ।
उत्तर प्रदेश के बांदा और मऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । लखनऊ मऊ और गाजीपुर में अलर्ट घोषित किया गया है ।इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज के आसपास बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स लगा दी गई है ।
डायरेक्टर जनरल (जेल)पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी उपवास रखता था और आज उपवास रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई है । उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था । हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।