महाराज रिचर्ड होलकर ने किया होलिका दहन , इंदौर में देवी अहिल्याबाई के समय की परंपरा आज भी है जारी…
इंदौर /(शिखर दर्शन)// रंगों का त्यौहार के एक दिन पहले जलाए जाने वाली होलिका दहन को लेकर पूरी दुनिया में धूम रही है देश भर में लोगों ने होलिका दहन के साथ बुराई की आहुति दी । वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जहां इंदौर के राज परिवार ने होलिका दहन कर वर्षों पुरानी परंपरा जारी रखी है। इंदौर के महाराज रिचर्ड होलकर ने पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ विधिवत होलिका दहन किया ।
होलिका दहन के अवसर पर इंदौर के राजवाड़ा पर होलिका दहन किया गया । होलिका दहन से पहले इंदौर के महाराज रिचर्ड होलकर ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया । होलकर राजघराने की परंपरा वेशभूषा पहन कर पहुंचे महाराज रिचर्ड होल्कर ने बताया कि पूर्वजों से होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है। इसे हमने भी जारी रखा है और आने वाली पीढ़ियां भी इसे जारी रखेंगी ।
इस ऐतिहासिक होलिका दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में इंदौर की जनता उमड़ पड़ी महाराज के साथ उनके कई सेवादार भी मौजूद रहे जानकारी हो की देवी अहिल्याबाई के समय से यहां होलिका दहन किया जा रहा है । इंदौर के महाराज ने सभी को होलिका दहन के बाद होली की शुभकामनाएं दी है ।