वृंदावन की तर्ज पर खेली गई फूलों की होली…. “श्रीराधे सत्संग समिति” का आयोजन….
बिलासपुर//(शिखर दर्शन)//जगद गुरु श्री कृपालु जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा जिले के तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में एक दिवसीय श्री राधे सत्संग का आयोजन किया गया ।


सत्संग समारोह में तखतपुर क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह श्री राधेकृष्ण आध्यात्मिक सत्संग का रसपान करने उपस्थित हुए । जगद गुरु श्री कृपालु जी महाराज के अनुयायियों से भक्ति कथा का श्रवण कर आनंद लेने के पश्चात तखतपुर विधायक ने कहा कि “आज के सामाजिक परिवेश और भागदौड़ भरी जिंदगी में भौतिकवाद के कारण आमजन को सुकून और शांति के लिए सत्संग ही एक ऐसा उपाय व मध्यम है जिससे व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक तनाव दूर हो सकता है ।

कृपालु जी महाराज ऐसे जगदगुरु थे जिन्होंने ज्ञान और भक्ति दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त की थी । उनके बताए गए सत्य मार्ग पर चलकर श्रीराधे का जप कर के हम अपना जीवन कृतार्थ कर सकते हैं ।
तखतपुर विधायक ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि आयोजन समिति के सत्संगी लोगों ने 30 वर्ष से यहां श्रीराधे की सेवा कर जो पुण्य कमाया है वह निश्चित ही उन्होंने इस कलयुग में इस भक्ति मार्ग को अपनाकर अपने जीवन को धन्य कर लिया है । और आप सत्संगीयो के सानिध्य से हमारा भी जीवन धन्य हो गया है ।

आयोजन समिति ने विधायक धर्मजीत सिंह को शॉल , श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान जिस तरह मथुरा में फूलों की होली खेली जाती है उसी तरह इस एक दिवसीय सत्संग समारोह में आगामी होली के उपलक्ष में सभी सत्संगी और उपस्थित मेहमानों ने पलाश ,गेंदा ,चंपा ,गुलाब जैसे सुगंधित फूलों से ईश्वरीय भजन और गीतों के माहौल में होली खेली । जिसके कारण पूरा वातावरण सुगंधित फूलों की खुशबू से महक उठा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवानंद चौहान ने कहा कि कलयुग में ईश्वर का नाम लेने में ही सार है , बाकी सब बेकार है। सांसारिक मोहमाया से दूर रहकर हम भक्ति मार्ग का अनुसरण करें और आने वाली पीढ़ी को भी भक्ति मार्ग को अपने जीवन में प्रवाहित करने की प्रेरणा दें । साथ ही साथ उन्हें भी भक्ति भवसागर में लीन रहने के लिए उत्साहित करें।

कार्यक्रम में श्याम नारायण , भग्गू गुप्ता समिति के अध्यक्ष अशोक शुक्ला , कृष्ण कुमार साहू , कन्हैया साहू , केशव प्रसाद ठाकुर और महेश कनौजिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन राम सिंह छत्री ने किया और आभार प्रदर्शन राम कुमार ठाकुर ने किया । इस अवसर पर संतोष कुमार ध्रुव , बसंत साहू , संतोष साहू , बाल गोविंद दुबे , गायत्री प्रजापति , भारत गौराहा , भोलानाथ तिवारी , पूर्व जनपद सदस्य राकेश तिवारी , पूर्व पार्षद अवतार मानिकपुरी सहित बिलासपुर , घुटकू और नेवरा के श्री राधे सत्संग समिति के सत्संगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

