मध्यप्रदेश

दर्दनाक हादसा : डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर , मां बेटे की मौत , बहन गंभीर…

दमोह /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला दमोह में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । इसकी वजह से बाइक में सवार मां बेटे और बहन को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान मां बेटे की मौत हो गई । जबकि उनके साथ सफर कर रही बहन गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाई-बहन और उनकी मां अपने गांव जा रहे थे । इस दौरान गुदरी के पास एक बेलगाम डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें सामने से टक्कर मार दिया । इस घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां मोटरसाइकिल चला रहे अजय पिता गणपत सिंह उम्र (20 वर्ष) और उसकी माता सावित्री पति गणपत सिंह उम्र (50 वर्ष) ने दम तोड़ दिया । जबकि बहन मंजू उम्र (22 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल युवती को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है । जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है । पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कुम्हारी पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है । जबकि उसका ड्राइवर और खलासी फरार हैं ।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!