मध्यप्रदेश
महाकाल के दरबार में भारतीय बल्लेबाज…. भस्म आरती श्रृंगार दर्शन में हुए शामिल , माता-पिता संग की पूजा अर्चना , भक्ति में दिखे लीन !

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज के. एल. राहुल अपने माता-पिता के साथ आज 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर पहुंचे ।
भारतीय बल्लेबाज अपने परिवार के साथ बाबा श्री महाकाल की भस्म आरती श्रृंगार दर्शन में शामिल हुए । उन्होंने गर्भ गृह की चौखट “चांदी द्वार” पर माथा टेका ।
श्री महाकाल के दरबार में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर के लिए इस दौरान मंदिर के पुजारी आशीष महाराज ने पूजन अर्चन करवाया । और प्रसाद स्वरूप भगवान महाकाल को अर्पित पुष्प माला राहुल और उनके पिता के गले में पहनाई और श्री महाकाल को अर्पित किए गए पुष्प में से उनकी माता को उपहार स्वरूप पुष्प भेंट किया । विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन करवाया गया । उस वक्त क्रिकेटर राहुल भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई पड़ रहे थे ।