न्यायधानी फिर हुई कलंकित… अब 5 साल की मासूम हुई दुष्कर्म का शिकार…. 2 नाबालिग आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम !

बिलासपुर //(शिखर दर्शन)//छत्तीसगढ़ की न्यायधानी फिर एक बार शर्मसार हो गई । अभी थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में एक 3 साल की मासूम के साथ हुए ह्रदय विदारक दुष्कर्म , हैवानियत और मौत के मामले से लोग उभर भी नही पाए थे की एक और 5 साल की मासूम समाज में मौजूद कुंठित मानसिकता के हैवानों की गंदी निगाहों का शिकार हो गई ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 साल की मासूम बालिका के परिजनों ने कोनी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है की उनकी मासूम बच्ची को 2 नाबालिग आरोपियों ने “खाई खजाना” खिलाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है ।
परिजनों के अनुसार जब बच्ची अपने घर पहुंची तब अपने साथ हुई दरिंदगी की बात माता पिता को बताई ,की उसे कुछ “खाई खजाना खिलाने” का झांसा दे कर 2 लोगों ने बारी बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया । जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने कोनी थाना पहुंच कर अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुए अमानवीय और दरिंदगी भरे कु कृत्य के बारे में पुलिस को बताई और मामले में शिकायत दर्ज करवाई ।

एक सभ्य समाज में हुए हैवानियत के नंगा नाच को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में इस घिनौने मामले में अपना मुंह काला करने वाले और अपने पारिवारिक संस्कार का परिचय देने वाले 2 नाबालिगो को हिरासत में ले कर पूछ ताछ में जुट गई । जिसमे आरोपी नाबालिगों ने पुलिस को बताया की उन्होंने ही इस दुष्कर्म को अंजाम दिया है । जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में ले कर किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायलीन आदेश के तहत बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है । अभी पुलिस को मामले में और भी लोगो के शामिल होने का संदेह है । फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है ।
