बिलासपुर संभाग
4 मवेशियों पर गिरी आकाशीय बिजली , 2 की हुई मौत , 2 गंभीर रूप से झुलसे…
बिलासपुर //बिल्हा//( शिखर दर्शन)// सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गरज चमक के साथ हुई बरसात के कारण आकाशीय बिजली गिरने से किसान के घर पर बंधे चार मवेशियों में से दो मवेशियों की मौत हो गई और दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में रात लगभग 2:00 बजे किसान शिवचरण यादव के घर में बंधे चार मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए । जिनमें से दो मवेशियों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आए चार मवेशियों में से एक मवेशी गर्भवती है । जो की गंभीर रूप से झुलस भी गई है । घायल मवेशियों को इलाज के लिए बिल्हा क्षेत्र के सरकारी पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है ।