बस्तर संभाग
निजी एवं शासकीय इमारत से हटाए गए राजनीतिक पोस्टर्स और बैनर
कोंडागांव /(शिखर दर्शन)// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोंडागांव जिले में आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार सभी नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निजी एवं शासकीय इमारत पर लगाए गए राजनीतिक पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं की फोटो आदि सभी प्रकार के पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई नगर पालिका , नगर पंचायत , ग्राम पंचायत एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के माध्यम से करवाई जा रही है ।