छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज , बिलासपुर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश , कई जगह गिरे ओले !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है । सोमवार शाम बिलासपुर सहित कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हुई और एक दो स्थानों पर ओले भी गिरे । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान 18 से 21 मार्च के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है ।

19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है 18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा विदर्भ और पूर्वी मध्यप्रदेश में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है । इसके साथ ही साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है । मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे अनुमानित होगी ।

इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग स्थान पर ओले गिरने और की संभावना है । 19 मार्च को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है ।
19 मार्च.. कोरिया ,कोरबा ,गौरेला पेंड्रा मरवाही , बिलासपुर के लिए अरेंज अलर्ट और सूरजपुर ,बलरामपुर ,सरगुजा ,जशपुर रायगढ़ ,जांजगीर चंपा , बलौदा बाजार , महासमुंद , रायपुर , गरियाबंद , दुर्ग बेमेतरा , मुंगेली , कबीरधाम , राजनांदगांव और बालोद के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है ।
20 मार्च को गरियाबंद , धमतरी , कांकेर बालोद , राजनंदगांव के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है ।

केंद्रीय मौसम विभाग की माने तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्यप्रदेश पश्चिमबंगाल विदर्भ छत्तीसगढ़ झारखंड और उड़ीसा में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है ।