पूर्व विधायक केशव चंद्रा BJP में हुए शामिल , मंत्री ओ. पी. चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दिलाई सदस्यता

सक्ति//(शिखर दर्शन)//बहुजन समाज पार्टी के “पूर्व विधायक केशव चंद्रा” आज भाजपा में शामिल हो गए हैं । केशव चंद्रा के साथ 3 हजार 831 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओ. पी. चौधरी ने पूर्व विधायक केशव चंद्रा को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कराया ।
जैजैपुर विधानसभा सीट से केशव चंद्रा दो बार विधायक रह चुके हैं , वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में केशव चंद्रा ने इस सीट पर जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की थी । वर्ष 2018 में केशव चंद्रा ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश साहू को 21 हजार से ज्यादा मतो से हराया था । बताया जा रहा है की जैजैपुर क्षेत्र में केशव चंद्रा का अच्छा खासा जनाधार है ।
” शिखर दर्शन ,, पूर्व विधायक केशव चंद्रा के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें उनके राजनीतिक भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देता है और साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । “