बालिका से दुष्कर्म के साथ मौत का मामला : गुस्साए परिजनों के साथ मोहल्ले वाले उतरे सड़क पर , आरोपी को फांसी देने और उसके घर बुलडोजर चलाने की कर रहे मांग !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक के पास में 24 घंटे पहले हुए 3 साल की मासूम से दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में आज परिजन और मोहल्ले वाले आक्रोशित होकर शहर के नेहरू चौक में न्याय की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिए ।
चक्का जाम की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए । और उन्हें समझाएं देने लगे ।
इस दौरान बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव मौके पर मौजूद थे । जहां परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष न्याय की मांग रखते हुए इस मामले में आरोपी 17 वर्षीय युवक के चाचा के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है ।जिसने बच्ची को हॉस्पिटल ना ले जाकर शहर में यहां वहां घुमा रहा था । और मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा था । लोगों ने उसके घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की । इसके साथ ही पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की फरियाद भी की गई । मामले में कई घंटो समझाइए के बाद सभी परिजन और आकृषित भीड़ वापस लौट गए । एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी के चाचा को भी विरासत में ले लिया गया है । तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण किया गया होगा उसकी जांच कर घर तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी और मुआवजे की प्रक्रिया भी की जाएगी ।