मनोरंजन

मन्नारा चोपड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे अनुराग डोभाल , अभिनेत्री हुई आचंभित….

टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 17 को खत्म हुए 2 महीने ही हो रहे हैं । इस शो में दोस्त बने प्रतियोगी अक्सर एक दूसरे से मिलते नजर आते हैं । वहीं अब हाल ही में अनुराग डोभाल ने मन्नरा चोपड़ा को एक सरप्राइज दिया है । अनुराग बिना बताए एक्ट्रेस मन्नारा के घर पहुंच गए ।

मनारा के घर पहुंचे अनुराग

अनुराग डोभाल और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती शो की शुरुआत से ही काफी अच्छी थी लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दरारें आने लगी । हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं । वहीं अब अनुराग ने अपनी प्यारी दोस्त मन्नारा को उनके घर पर अचानक पहुंचकर उन्हें अचंभित कर दिया है । बाबू भैया को यूं ही अपने घर पर देख कर मन्नारा चोपड़ा भी हतप्रभ रह गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है ।

अनुराग को देख हतप्रभ रह गई मन्नारा

सामने आए एक वीडियो के क्लिप के अनुसार अनुराग डोभाल पहले वीडियो में मन्नारा से फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं । वह मन्नारा को कहते हैं कि उन्हें आने में टाइम लग जाएगा । लेकिन वह मन्नारा के घर के पास होते हैं इसके बाद अनुराग बिना मन्नारा को कोई सूचना दिए सीधा उनके घर में चले जाते हैं । अनुराग को यूं अचानक देखा मन्नारा अचंभित रह जाती है और फिर दोनों एक दूसरे के गले लग जाते हैं ।

अनुराग डोभाल का एक और वीडियो सामने आया है । जिसमें वह मन्नारा की मम्मी के साथ बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे हैं । वीडियो में मन्नारा की मां कहती है कि जब हम इसको शो में खाना बनाते हुए देखते थे तो लगता था कि आकर यह कुछ करेगी । लेकिन जब से यह वापस आई है इसने किचन में कुछ नही बनाया है । इस पर मन्नारा एग्री रहती है और कहती है हां मैंने कुछ नहीं बनाया आज तू आया है इसलिए बस मैंने खाना गर्म कर किया है । वर्ना तो मैं किचन में जाती ही नहीं हूं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button