शिवनाथ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस , 30 घायल , 10 की हालत गंभीर….

बेमेतरा /(शिखर दर्शन)// जिले में एक यात्रियों से भरी बस शिवनाथ नदी के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसके कारण बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए और 10 यात्रियों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है । लगभग सभी यात्रियों का इलाज जारी है । घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । और मामूली चोट लगने वाले यात्रियों का नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है । बताया जा रहा है यह सभी यात्री बेमेतरा से बलौदा बाजार जा रहे थे ।
बेमेतरा के मटका गांव से सिमगा के पास कामता जा रही बस सिमगा के शिवनाथ नदी के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे , जिनमें 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।जिन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रिफर किया गया है । वहीं 20 अन्य घायलों को उपचार के लिए सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है । जहां उनका उपचार जारी है । बताया जा रहा है की छुट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने सभी यात्री बलौदाबाजार के कामता गांव जा रहे थे ।