3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म , बच्ची की हुई मौत , 15 वर्षीय लड़के की हैवानियत !


बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । यहां एक 15 वर्ष के लड़के ने अपने ही घर में किराए पर रहने वाली 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । इतना ही नहीं उसे दांत से नोच डाला घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । दुष्कर्म के बाद बालिका की हालत खराब हो गई थी । परिजन उसे लेकर जैसे तैसे अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया । इसके बाद बच्ची के परजन पुलिस थाने पहुंचे , पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । और बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना के बाद इलाके के लोगों में अत्यधिक आक्रोश है । पीड़ित परिवार आरोपी के घर में किराए से रहता था ।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्ना चौक के पास एक नाबालिक वहशी दरिंदे ने 3 साल की मासूम को अपने हवस का शिकार बनाकर उसके पूरे शरीर को दांत से कटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया । घटना की जानकारी पाकर मौके से खून में लथपथ मासूम को उसके परिवार वाले इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया ।
इस घटना ने सभी का दिल झकझोर कर रख दिया है । नाबालिक ने हैवानियत की सारी हदें पार करके 3 साल की मासूम बच्ची को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ न केवल बलात्कार किया बल्कि बच्ची के पूरे शरीर को अपने दांतों से काट काट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना से नाराज मृतका के परिवार वाले नाबालिक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करने लगे । मामला बिगड़ता देखकर ASP उमेश कश्यप CSP , DSP सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामला शांत करवाने की कोशिश करने में लग गए ।

इधर घटना की जानकारी लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह भी मौके पर पहुंचकर मामला शांत होते तक इलाके में पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए हैं । बताया जा रहा है 3 वर्षीय मासूम बच्ची और 13 वर्षीय नाबालिक आरोपी का मकान आमने-सामने है और नाबालिक बच्ची अपने परिवार के साथ आरोपी के घर पर किराए से रहती थी ।
रविवार की शाम के समय खेलते खेलते मासूम बच्ची को आरोपी ने अपने घर के बाथरूम में लेकर चला गया नाबालिक आरोपी बच्ची को दांतों से बुरी तरह काटने के साथ उसका हैवानों की तरह रेप करता रहा बच्ची की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर क्षेत्र के युवा वारदात स्थल पहुंचे । जब अंदर से बंद बाथरूम के दरवाजे को युवकों ने थोड़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बच्ची का रेप करने के साथ नाबालिक आरोपी मासूम बच्ची को हैवान दरिंदों की तरह नोचता नजर आया । दरवाजा खुलते ही आरोपी नाबालिक मौके से भाग निकला । खून से लथपथ मासूम को परिवार वाले तत्काल इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने सिम्स के बाहर ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया । उसके बाद शव को सिम्स में ही छोड़कर सिरगिट्टी थाना का घेराव कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन करने लगे । इधर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया । पुलिस के द्वारा नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे “पुलिस अभिरक्षा” में रखा गया है ।

घटनास्थल के सामने ही दो शासकीय और एक निजी स्कूल मौजूद है । ऐसे में रविवार होने की वजह से स्कूलों में छुट्टियां भी थी अन्यथा स्कूली बच्चों पर इस घटना का बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता । पुलिस के मुताबिक मामला संवेदनशील है , मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । पुलिस ने बताया कि मासूम के साथ रेप करने के साथ आरोपी ने उसके शरीर को दांतो से चोट पहुंचा है । नाबालिक को पुलिस अभीरक्षा में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है ।
फिलहाल सिरगिट्टी को शर्मसार कर देने वाले मामले के बाद बन्नाक चौक से लेकर थाना सिरगिट्टी तक तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है माहौल ना बिगड़े इसके लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।