राजधानी सहित पांच संभागों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश की संभावना…

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है । अलग-अलग स्थान पर तीन प्रकार के मौसम का सिस्टम बनने की स्थिति दिख रही है । जिसके चलते तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी इसके साथ ही साथ गरज और चमक के साथ बारिश भी होगी । राजधानी समेत पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है ।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवात बना हुआ है । जिसके प्रभाव से दक्षिण पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से गरज चमक के साथ रुक रुक कर वर्षा हो रही है जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है ।
आज प्रदेश के भोपाल ,जबलपुर नर्मदापुरम ,सागर और शहडोल में बारिश होने की संभावना है । जबलपुर और शहडोल में रुक-रुक कर वर्ष का सिलसिला जारी रहेगा । रविवार को सिवनी बालाघाट के साथ बैतूल में भी ओले गिरे थे । मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज इसी तरह 19 मार्च तक बना रह सकता है ।