मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : MP में पर्यटन के लिए एयर टैक्सी की होगी शुरुआत , मोहन कैबिनेट की बैठक आज , CM खरगोन जिले को देंगे बड़ी सौगात

भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के पर्यटकों को एयर टैक्सी की सुविधा मिल सकेगी । जानकारी हो कि मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा और प्रधानमंत्री श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ होगा । इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12:30 बजे भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से करेंगे । इस सेवा के शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने में और ज्यादा आसानी होगी हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया ₹3000 तक हो सकता है पहले चरण में भोपाल ,जबलपुर ,रीवा ,खजुराहो ,उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन सेवा से जोड़ा जाएगा ।

मोहन कैबिनेट की बैठक आज :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज राजधानी भोपाल के मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है । लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में किसानों और कर्मचारियों को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले यह अंतिम बैठक मानी जा रही है । कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है । केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच अभी 8% का अंतर है । राज्य में कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है । वहीं विभागीय जांच से लेकर विकास परियोजनाओं से जुड़े प्रस्ताव भी आ सकते हैं ।
खरगोन जिले को मुख्यमंत्री देंगे बड़ी सौगात :
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खरगोन जिला के दौरे पर रहेंगे यहां सीएम का रोड शो होगा और दो नए विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे । जिले में सिंचाई परियोजना जिनकी लागत 557 करोड़ 47 लख रुपए है का लोकार्पण करेंगे यह आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न होगा ।