राष्ट्रीय

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होगी आज… शेष 5 सीटों पर आज घोषित होगा नाम…. बिलासपुर से इस युवा नेता को मैदान में उतार सकती है पार्टी….

नईदिल्ली /(शिखर दर्शन)// लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची तो बीते शुक्रवार को जारी कर दी थी । परंतु उस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम ही शामिल थे । बड़े नाम में राहुल गांधी के साथ ही भूपेश बघेल और शशि थरूर का नाम भी शामिल था । कांग्रेस की यह सूची भाजपा की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक हफ्ते से भी कम समय में प्रसारित की गई थी । जबकि इस सूची में मुख्य रूप से दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाना था ।

आपको जानकारी हो कि छत्तीसगढ़ की तो संभवतः आज लोकसभा सीटों के नाम जारी होने वाली सूची में छत्तीसगढ़ के शेष बची 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे । इसमें सरगुजा ,रायगढ़ ,बिलासपुर ,कांकेर और बस्तर सीट शामिल है । इन सभी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर आज अंतिम मुहर लग सकती है। जबकि देर शाम तक नाम ऐलान होने की संभावना है ।

बिलासपुर से देवेंद्र यादव बनाए जा सकते हैं उम्मीदवार :

बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए तो पार्टी ने पहले ही तय कर दिया था कि किसी ओबीसी उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा । अपने इसी फार्मूले के साथ पार्टी ने यहां दो नाम के पैनल तैयार किए हैं  इनमें विष्णु यादव और देवेंद्र यादव के नाम शामिल है । सूत्र बताते हैं कि बिलासपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र यादव उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं । पार्टी का मानना है कि देवेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस का लोकप्रिय चेहरा हैं । ऐसे में बिलासपुर क्षेत्र में उनके इस लोकप्रियता को भुनाया जा सकता है । वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी अत्यंत गरीबी माने जाते हैं । इसलिए इसका फायदा भी देवेंद्र यादव को मिल सकता है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!