उतर गया आशिकी का भूत ! गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने बॉयफ्रेंड बना शातिर चोर…. मौज-मस्ती करने के चक्कर में चोरी कर लिया बाइक , पुलिस ने किया गिरफ्तार !

जशपुर /(शिखर दर्शन)// कहते है की प्यार अंधा होता है और इस कमबख्त प्यार के भंवर जाल में पड़ कर कई प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है । ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया है , जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के कहने पर सिर्फ शौक पूरा करने के चक्कर में दूसरे की मोटरसाइकल चोरी कर लिया । पर बाद में पुलिस के हत्थे चढ़ने से दोनो को जेल की सैर करना पड़ गया ।
जानकारी हो कि एक युवक को अपनी प्रेमिका के साथ मौज मस्ती उड़ाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करना काफी महंगा पड़ गया है । बगीचा थाना क्षेत्र में डोडकी नदी के किनारे खड़ी लावारिस बाइक चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि एक दिन पहले विवेक जायसवाल ने डोडकी नदी के किनारे बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर युवक युवती की पहचान की गई थी ।आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका की जिद पूरी करने के लिए चोरी का जघन्य अपराध स्वीकार किया है । इस मामले में प्रेमी युगल से चोरी की बाइक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।