मध्यप्रदेश
मंत्रालय में लगी भीषण आग… कई महत्वपूर्ण फाइलें हुई जलकर खाक , अग्निशमन की टीम का आग बुझाने में प्रयास जारी…

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई है । यहां आग वल्लभ भवन की पहली , चौथी , पांचवी और छठवीं मंजिल पर लगी है । फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्नि शमन की टीम की लगभग 10 दमकल और फायर फाइटर स्टाफ के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है ।

वहीं यह खबर भी निकाल कर सामने आ रही है कि आग लगने की वजह से कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई है ।आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है । आग का दायरा बढ़ाते ही जा रहा है । आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई है । फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है ।
