दिल्ली
घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता….PM मोदी ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया बड़ा तोहफा

नईदिल्ली/( शिखर दर्शन )//अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सरप्राइज गिफ्ट दिया है । उन्होंने महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर 100 रुपए की छूट देने की घोषणा की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी ।

इसमें उन्होंने लिखा है कि (महिला दिवस के अवसर पर आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का बड़ा फैसला किया है । इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी काम होगा।यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा , जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा । )




