ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता , 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद , पुलिस और गोताखोरों की टीम तैनात !
खंडवा/( शिखर दर्शन )//महाशिवरात्रि के उपलक्ष में खंडवा की तीर्थ नगरी ॐकारेश्वर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उम्र पड़ी है । मां नर्मदा के घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं । वहीं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है । उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे । इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की हुई है । मंदिर परिसर से अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस जवान तैनात हैं , तो नर्मदा नदी के घाटों पर होमगार्ड और गोताखोरों की टीम लगातार अपनी चौकस निगाहें रखी हुई है ।

महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में देशभर से भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं । भक्तों की सुविधा के लिए शुक्रवार सुबह 4:00 बजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए थे , जो लगभग 24 घंटे खुले रहेंगे। पिछले दो दिन में यहां लगभग 2 लाख भक्त पहुंचे थे । ओमकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है ।
श्रद्धालु गण पवित्र मां नर्मदा में आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं । मंदिर ट्रस्ट की ओर से भगवान को 251 किलो पेड़ों का भोग लगाकर भक्तों में बांटा जा रहा है। भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव के मूल स्वरूप पर सीधे जल चढ़ाने पर प्रतिबंध है कल शनिवार को भी दिनभर दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा । महाशिवरात्रि के लिए मंदिर व नर्मदा नदी के घाटों पर आकर्षक रोशनी भी की गई है ।

जानकारी हो की 12 ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग चतुर्थ स्थान पर आते हैं । और यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जो पवित्र नदी के तट पर स्थित होने के साथ साथ ॐ के आकार के पर्वत पर विराजमान होने के कारण ही यहां प्रकट हुए ज्योतिर्लिंग का नाम ओंकारेश्वर पड़ा ।

सनातन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव संपूर्ण ब्रह्मांड में विचरण करते हैं । लेकिन वह शयन हेतु माता पार्वती के साथ ओंकारेश्वर पर्वत पर ही विराजते हैं । इसी कारण यहां की शयन आरती भी प्रसिद्ध है । जिसमें भगवान के लिए चौपड़ सजाया जाता है ।



