महिला दिवस से दो दिन पहले नारी शक्ति का हुआ अपमान… शक्ति वंदन योजना कार्यक्रम में शामिल होने कचरा गाड़ी मैं बिठाकर भेजा डौंडी , देखिए वीडियो….

बालोद/( शिखर दर्शन )// जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मात्र दो दिन पहले महिलाओं के अपमान का वीडियो सामने आया है । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “शक्ति वंदन योजना” में शामिल होने के लिए डौंडी नगर पंचायत सीएमओ ने 12 महिलाओं को डौंडी से कचरा गाड़ी में बिठाकर दल्लीराजहरा भेजा ।

अपमानित महिलाओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । वहीं पूरे मामले में नगर पंचायत डौंडी सीएमओ संतोष देवांगन से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने साफ तरीके से कह दिया कि 12 महिलाओं को बस से शक्ति वंदन योजना के लिए डौंडी से दल्लीराजहरा भेजा गया था । उनको किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं हुई है । जबकि स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिलाओं को कचरा गाड़ी में बिठाकर भेजा गया है , ऐसा करना और महिलाओं की अपेक्षा करना सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यधिक निंदनीय कार्य है जबकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को 2 दिन शेष बचे हैं ऐसे में महिलाओं का अपमान करना अत्यंत ही सोचनीय है ।



