शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी ने मचाई मार्केट में हलचल ,बाजार गिरा औंधे मूंह
शेयर बाजार में आज 6 मार्च को बाजार औंधे मूंह गिर गया । सेंसेक्स 300 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 73,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
IIFL फाइनेंस के शेयर आज 20% नीचे हैं । कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आरबीआई की कार्यवाही के बाद आई है मंगलवार को RBI ने IIFL फाइनेंस पर गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है ।आरबीआई के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई अनियमितताएं मिली है । हालांकि कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन ग्राहकों को सेवा जारी रख सकेगी।
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के IP0 में निवेश का मौका
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ आज से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है । खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे कंपनी के शेर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे ।
इससे पहले कल शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी । सेंसेक्स 195 अंक गिरकर 73,677 पर बंद हुआ ,वहीं निफ्टी में भी 49 अंक की गिरावट आई , यह 22,356 के स्तर पर बंद हुआ ।