दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा… मध्य प्रदेश के रीवा में बनकर तैयार , रामलला की नियमित आरती में गूंजेगी आवाज
भोपाल //रीवा (शिखर दर्शन) अयोध्या में होने वाली श्री रामलला की आरती में मध्य प्रदेश के रीवा में बना विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा की ध्वनि गुजेगी । दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा रीवा से अयोध्या भेजा जा रहा है । राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया पर नगाड़े की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है
“रीवा के नगाड़े से होगी राम लाल की आरती भारतीय जनता पार्टी सरकार में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा रीवा से अयोध्या पहुंचने वाला है यह सभी नगर वासियों के लिए दिव्या क्षण है कि हम सभी के आराध्य श्री राम लला की आरती रीवा के नगाड़े से होगी । सियावर रामचंद्र की जय”
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के रीवा से भेजा जाने वाला यह नगाड़ा 1 टन वजन का है और इसकी चौड़ाई 11 फीट है यह नगाड़ा 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचेगा । आपको बता दें कि सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में उनके मंत्री परिषद के सदस्यों ने साप्ताहिक अयोध्या की यात्रा पर रामलला के दर्शन किए थे । मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राज्य के लोगों के लिए धर्मशालाएं बनाने की मंशा भी जाहिर की है । राज्य सरकार की ओर से भी प्रदेशवासियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है ।