मध्यप्रदेश
तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध महिला को कुचला

मैहर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में एक बेलगाम ट्रक का कहर सामने आया है ।जहां सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को ट्रक ने कुचल दिया है । इस घटना में वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अमरपाटन क्षेत्र के रामनगर तिराहे में सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है । वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जप्त कर लिया है। मृतक महिला की पहचान फुल्ली बंसल 75 वर्ष निवासी बजरहा टोला सतना के रूप में हुई है ।
