मध्यप्रदेश

घूसखोर बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार ….8 हजार की रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा पत्नी के सरकारी आवास पर भी दी दबिश

डिंडोरी/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला डिंडोरी में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है । यहां एक बैंक मैनेजर को सीबीआई ने 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । बैंक मैनेजर की पत्नी के सरकारी के घर में दबी दी गई फिलहाल सीबीआई की कार्यवाही जारी है।

  यह पूरा मामला गोरखपुर सेंट्रल बैंक का है । जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर राहुल राजपूत ने किसान सत्यम दुबे से किसान क्रेडिट कार्ड के बदले में लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की थी । किसान सत्यम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की जिसके बाद सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर को जाल  बिछाकर 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।

आरोपी बैंक मैनेजर राहुल राजपूत की पत्नी पारुल सिंह  समनापुर वन परिक्षेत्र में अधिकारी हैं । सीबीआई ने पारुल सिंह के सरकारी आवास पर भी दबिश दी है । 5 घंटे से अधिक चली जांच पड़ताल में आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । सीबीआई की टीम आरोपी बैंक मैनेजर के घर व कार्यालय की तलाशी ले रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!