छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : विष्णु देव कैबिनेट की बैठक आज , महिला समागम का होगा आयोजन , कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

रायपुर/( शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे ।आज शाम मंत्रालय में यह बैठक संपन्न होगी । बैठक में सरकार कई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है । वहीं आज मोदी की गारंटी के संदर्भ में एक और गारंटी पर मोहर लगा सकती है ।

महिला समागम आयोजन :
बलौदाबाजार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज सशक्त महिला समागम का आयोजन किया गया है । जिसमें महिलाओं के लिए खास तौर पर खेल प्रतियोगिता ,चित्रकला ,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।महिलाओं सहित जनता के हितों को लेकर चलाई जा रही यह योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टक राम वर्मा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग ने तैयारी कर ली है ।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन :
आज कांग्रेस का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन की शुरुआत होगी SBI कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन प्रदर्शन होगा । प्रदर्शन में स्थानीय वरिष्ठ नेता पार्टी ,पदाधिकारी ,मोर्चा संगठन ,प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे । जानकारी हो कि भारतीय जनता पार्टी पर काले धन के स्रोत छुपाने के लिए एसबीआई के उपयोग का आरोप है जिस पर एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है ।