छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : राजिम कुंभ मेले में शामिल होंगे CM साय साथ ही भिलाई को आज देंगे करोड़ की सौगात…

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव आज राजिम कुंभ कल्प मेले में शामिल होंगे । जहां वे जानकी जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे । जानकी जयंती पर दूसरा पर्व स्नान और शोभायात्रा का कार्यक्रम होगा । पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा सहित अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । जानकी जयंती का पर्व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है । श्रद्धालु गण आज त्रिवेणी के कुंड में स्नान कर पुण्य लाभ के भागीदार बनेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे । वहीं मंत्री राम विचार नेताम ,मंत्री केदार कश्यप ,मंत्री लखन लाल देवांगन सहित वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ,मंत्री टक राम वर्मा ,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।

CM आज भिलाई को देंगे करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णु देव आज भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन के आर्यभट्ट भवन सहित 209 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । इन कार्यों में दुर्ग संभाग में 175 करोड़ 90 लख रुपए की लागत से नवनिर्मित 43 कार्यों का लोकार्पण और 9 करोड़ 39 लख रुपए के 9 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल है ।