बैंक में चोरी नहीं कर पाए तो कर दिया आग के हवाले , दमकल ने पाया काबू !

जशपुर //पत्थलगांव //(शिखर दर्शन)// भारतीय स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास में असफल होने के बाद चोरों ने बैंक में ही आग लगा दी । पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और अन्य लोगों ने जब बैंक से आग की लपटे और धुंवा उठते देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई । जिससे समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।

बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इस बैंक में सेंधमारी कर लाखों रुपए चोरी होने की घटना हो चुकी है । उप पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप ने बताया कि रविवार करीब 3:30 ,4:00 बजे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बैंक के अंदर से आग की लपटे और धुंवा उठते दिखाई दिया था । जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई । तब मौके पर दमकल विभाग ने पहुंच कर बहुत अधिक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया ।
एसपी ने बताया कि बदमाशों ने यह दूसरी बार सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन नगद रकम ले जाने में असफल होने की बात सामने आ रही है । पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दिया है । जिसमें चौकीदार की अनुपस्थिति की बात भी सामने आ रही है।