मध्य प्रदेश सवेरा दर्शन : लखनऊ दौरे पर रहेंगे CM , कांग्रेस की “न्याय यात्रा” का मध्यप्रदेश में आज दूसरा दिन…

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे वहां वे यादव महाकुंभ में शामिल होंगे ।मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर समाज को भाजपा के पक्ष में साधने का सफल प्रयास करेंगे । यादव महाकुंभ यादव समाज की ओर से आयोजित किया जा रहा है ।

सीएम डॉ मोहन यादव 11:00 भोपाल से रवाना होंगे , दोपहर 12:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे , दोपहर 12:15 बजे गुदौरा मैदान बिजनौर रोड पर यादव महाकुंभ में शामिल होंगे । यादव महाकुंभ में दोपहर 1:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्बोधन होगा ।वह शाम 5:30 बजे के बाद भोपाल पहुंचेंगे ।

न्याय यात्रा का “50वा” और मध्य प्रदेश में “दूसरा” दिन ….
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है । आज आधा दिन विश्राम करने के बाद न्याय यात्रा के 50वे दिन राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों से संवाद करेंगे मध्य प्रदेश में दूसरे दिन की यात्रा ग्वालियर से शुरू होगी । राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और भावी अग्निवीरों के साथ मुलाकात करेंगे ।शिवपुरी के मोहना में आदिवासी वर्ग के जन प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे । आज यात्रा मोहना में रुकेगी और रात्रि विश्राम करेगी । राहुल गांधी दोपहर में पटना जाएंगे । बिहार के पटना में इंडिया गठबंधन की विश्वास रैली में शामिल होंगे ।यात्रा कल मध्यप्रदेश के गुना जिले से पुनः प्रारंभ होगी ।