मिलावट से मुक्ति की ओर… जबलपुर खाद्य विभाग ने 10 क्विंटल मिलावटी सामग्री की जप्त , डेयरी से लिए सैंपल… जांच के लिए भेजा !

जबलपुर /(शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर अंतर्गत खाद्य विभाग ने मिलावट से मुक्ति की ओर अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कई दुकानों पर छापामार कार्यवाही की है । जिसमें चंडाल भाटा स्थित ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां छापामारी के दौरान 10 क्विंटल मिलावट सामग्री जप्त किया गया है । खाद्य विभाग की टीम ने जब संबंधित दुकानदार से पूछताछ की तो उसने कोई पर्याप्त और संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया । इसके बाद विभाग की टीम ने 1000 किलो मिलावट सामग्री जप्त कर लिया है ।

इसके साथ ही साथ विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर भी छापा मार कार्यवाही की ।जहां से कई सैंपल जप्त लिए गए हैं । खाद एवं सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावट से मुक्ति की ओर अभियान के तहत हो रही कार्यवाही के अंतर्गत कई दुकानों और ट्रांसपोर्ट में रखी गई 10 क्विंटल मिलावट सामग्री जप्त की गई है । और इस संबंध में जब संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए । इसके बाद सामग्री जप्त कर लिया गया है और डेयरी एवं अन्य दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं । जिसे जांच के लिए राजधानी भोपाल भेजा जा रहा है , इसकी रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।