सरकारी जमीन में हेराफेरी , पटवारी हुआ निलंबित , अनुविभागीय अधिकारी का आदेश….


तखतपुर //बिलासपुर//( शिखर दर्शन)// सरकारी जमीन की हेराफेरी करना पटवारी को अत्यधिक महंगा पड़ गया ।मामले में कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारी को निलंबित कर दिया है । बताया जा रहा है कि संबंधित पटवारी ने 7 एकड़ सरकारी जमीन में हेराफेरी कर रिकॉर्ड में ग्रामीण को नामांतरण कर लाभ पहुंचाया था । यह मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलपान का है ।

SDM वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर पटवारी हल्का नंबर 12 के पटवारी जितेंद्र ध्रुव को निलंबित किया है । एसडीएम ने आदेश में दोबारा संशोधन करते हुए भूमि को सरकारी रिकॉर्ड में दुरुस्त भी किया है । साथ ही संबंधित ग्रामीण / किसान भूमि से बिक्री किए गए धान की बिक्री राशि वसूल करने के निर्देश भी दिए हैं ।
पटवारी की गड़बड़ी पर लगातार हो रही कार्यवाही से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है । राजस्व कर्मी अपने-अपने क्षेत्र के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने में जुट गए हैं ।तखतपुर क्षेत्र में पटवारियों की लापरवाहियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है । वर्तमान में हल्का नंबर 12 में पदस्थ पटवारी को हल्के से हटकर दीपिका शर्मा को प्रभार दिया गया है ।
