” मौत की रफ्तार “….. ट्रक से टकराई कार , पत्नी की गई जान पति लड़ रहा जिंदगी की जंग !

कोरबा /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में भी तेज रफ्तार का कहर दिखाई दे रहा है । यहां एक कार में सवार दंपत्ति ट्रक से जा भिड़े घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । और घायल को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर दुर्घटनाकारी ट्रक के चालक की तलाश में जुट गई है ।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में पोड़ी उपरोड़ा के लाल घाट के पास तेज रफ्तार कार में जा रहे दंपति घाटी पर चढ़ाई के दौरान सामने चल रहे ट्रक के पीछे हिस्से से जा भिड़े । इस भिड़ंत की वजह से कार सवार दंपत्ति में से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई । और पति गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना की जानकारी मिलते ही थाना बांगो पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल पति के बयान के आधार पर फरार ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है । पुलिस घायल पति को अस्पताल भिजवा कर मृतक पत्नी का शव कब्जे में लेकर विधिवत कार्यवाही एवम जांच कर रही है ।