दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत , दो युवा गंभीर रूप से घायल , जनपद सीईओ ने रास्ते में पड़े घायलों को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल !

जशपुर /(शिखर दर्शन)// जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । दो मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार के कारण आपस में टकरा गए । घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।

हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई । और घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिला में दो बाइक के बीच में तेज रफ्तार की वजह से आपस में भिड़ंत हो गई । घटना में बाइक चला रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं सरकारी मीटिंग में जा रहे जनपद सीईओ प्रमोद सिंह ने घटना को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया । दोनों घायलों का उपचार जशपुर जिले के अंतर्गत बगीचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । बताया जा रहा है की दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है ।
