विक्रमोत्सव का अद्भुत शंखनाद , देखिए वीडियो : पुनेरी ढोल और शंख ध्वनि से गूंज उठी अवंतिका नगरी , बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के 108 युवाओं ने दी शानदार प्रस्तुति !

उज्जैन //(शिखर दर्शन)// उज्जैन में विक्रमोत्सव का अद्भुत शंखनाद हुआ है । 108 युवकों ने डमरू शंख ध्वनि ,पुनेरी ढोल के तालमेल के साथ शानदार प्रस्तुति दी है । डमरू टीम की धमाकेदार प्रस्तुति और शंख ध्वनि से उज्जैन (अवंतिका) नगरी गूंज उठी बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति ने यह प्रस्तुति दी है ।

विक्रमोत्सव पर के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ भी करेंगे । विक्रम महोत्सव महाकुंभ के बाद उज्जैन में देश का सबसे बड़ा और भव्य तथा अनूठा कार्यक्रम होगा । 1 मार्च से 9 मार्च , 40 दोनों तक लोगों को कला संस्कृति व्यापार उद्योग रोजगार उन्नयन सहित विक्रम उत्सव की झलक देखने को मिलेगी ।कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाडली बहन योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत CM द्वारा हित लाभ का वितरण भी किया जाएगा ।
