ED Raid : जनपद “सी ई ओ” मिर्ज़ा के ठिकानों में ED ने डाली रेड , जांच रहे कागजात

कोरिया/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ED की टीम ने जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्जा के ठिकानों पर छापेमारी की है । राधेश्याम मिर्जा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में रह रहे हैं । आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर दो गाड़ियों में पहुंचे ED की टीम के अधिकारियों ने रेस्ट हाउस में पहुंचकर उन्हें सोते से उठाया । और जांच शुरू की ED की टीम ने छापेमारी की करवाही कर संबंधित कागजातों की जांच कर रही है ।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में जनपद सीईओ के पद पर राधेश्याम मिर्जा पिछले 7 महीने से थे हाल ही में मिर्जा का तबादला सूरजपुर के प्रतापपुर जनपद पंचायत में किया गया है । जहां उन्होंने अभी तक प्रतापपुर में जॉइनिंग नहीं की है । इससे पहले राधेश्याम मिर्जा सोनहत जनपद और कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा जनपद सीईओ रह चुके हैं । ED के छापे की जानकारी के बाद स्थानीय मीडिया मौके पर पहुंचकर जांच के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास कर रहा है। लेकिन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया है ।
जनपद सीईओ के पद पर रहने वाले राधेश्याम मिर्जा पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में प्रभावशाली अधिकारी रहे हैं । कोरबा जिले की जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में उनके द्वारा कराए गए कार्य और मनमानी काफी सुर्खियों में रहे हैं । वहीं जनपद सीईओ मिर्जा द्वारा कोरबा में पोस्टिंग के दौरान डीएमएफ फंड में भी किए गए अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ED द्वारा जांच किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है ।
