रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाएं : मुख्यमंत्री विष्णु देव ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं , कहा__ परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर दें परीक्षा

रायपुर//( शिखर दर्शन )// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि आप सभी ने अच्छी तैयारी की होंगी और आपका परीक्षा फल निश्चित रूप से बहुत अधिक बेहतरीन रहेगा ।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि “आप सभी भय और तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो और अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करें” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पर चर्चा” के दौरान बच्चों को दिए सुझावों का जिक्र भी किया और कहा कि “इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है विद्यार्थी उनके टिप्स का जरूर उपयोग करेंगे” ।
