छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से , MP दौरे पर रहेंगे विष्णु देव साय , जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ राज्य में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है । जिसके लिए सुबह 9:00 से 12:15 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है । 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक संपन्न होगी । पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6578 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है । 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र एवं छात्राएं आज से परीक्षा देंगे । वहीं दसवीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे ।

मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे वह 12:00 सोनभद्र जिले के ज्वालामुखी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे । 3:45 बजे वह प्रभुधजन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे । 2:35 बजे शहडोल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे 4:00 लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद वे 4:30 बजे लाभार्थियों से संपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद रायपुर वापस होंगे ।
मौसम
प्रदेश में अब मौसम साफ हो रहा है । दो-तीन दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है । प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामले गिरावट और अधिकतम तापमान वृद्धि की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार से फिर बारिश का दौर शुरू होने के संकेत है ।