मध्यप्रदेश

मां बनने के चक्कर में फंसी महिला , झाड़ फूंक के नाम पर तांत्रिकों ने किया गैंगरेप , शादी के 8 साल बाद भी नहीं हो रही थी संतान

अशोकनगर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बेहद ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है । यहां एक महिला ने मां बनने की चाहत में तंत्र-मंत्र का सहारा लेने का मन बनाया और तांत्रिकों के चक्कर में पड़ कर उनके जाल में फंस गई । फलस्वरुप 3 हैवानों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद महिला के साथ अन्य दो तांत्रिकों ने भी दुष्कर्म किया ।

जिले के थाना शाधौरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला विवाह के करीब 8 साल बाद भी मां नहीं बन पा रही थी । जिसके चलते वह अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक के जाल में फंस गई ।जिसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । परेशान महिला को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी ।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां ने उसे उदास देखा और उससे बार-बार पूछताछ कर भरोसे में लेकर उदासी का कारण पूछा । इसके बाद महिला ने अपनी मां को पूरी बात सच्चाई पूर्वक बताई । महिला ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।

पीड़िता का विवाह 2015 में हुआ था शादी के कई साल बाद भी जब वह मां नहीं बन पाई तो वह परेशान रहने लगी । इसी दौरान आरोपी मोहन जाटव महिला को मिला और उसने महिला को भरोसे में लिया की तंत्र मंत्र और झाड़-फूंक के जरिए बच्चा हो सकता है । जिसके बाद महिला उसके घर पहुंच गई । तब मोहन ने उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला उसकी इस हरकत से काफी डर गई और दुराचार की बात किसी को नहीं बताई । जिसके बाद डूंगासारा निवासी सीताराम और गणेशराम कुशवाहा ने भी महिला को झाड़ फूंक से बच्चा होने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया । साथ ही साथ इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की हिदायत देकर उसे जान से मार देने की धमकी भी दे डाली ।

महिला अपने साथ हुए इस अपराध के बाद काफी उदास रहने लगी थी । और किसी से बात नहीं करती थी जिसके कारण उसकी मां को शक हुआ और उसने बेटी से बार-बार बातचीत की जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात सच्चाई पूर्वक बताई । मां की सलाह पर पीड़िता ने थाने में पहुंचकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!